हनुमंत कथा का आयोजन: विजयबाड़ी में हुआ कथा का आयोजन

0
209
Hanuman Katha organized: Katha organized in Vijaybari

जयपुर। विजयबाड़ी में स्थित मुरलीपुरा पथ नम्बर- 7 हरि नाम संकीर्तन परिवार के तत्वावधान में 108 श्री हनुमंत कथाओं की श्रृंखला में बुधवार को 92 श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। कथा का आयोजन विजयबाड़ी में स्थित श्याम मंदिर में हुआ। राम दरबार ,हनुमान जी महारा और व्यास पूजन के बाद कथा का श्री गणेश हुआ।

व्यास पीठ से अकिंचन महाराज ने हनुमान चालीसा की विभिन्न चौपाइयों की सारगर्भित व्याख्या करते हुए उनमें छिपी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की चौपाइयों में जीवन के सर्वांगीण विकास के सूत्र छिपे है। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ तन्मयता से करना चाहिए। कथा का आयोजन राधे महिला मंडल की ओर से किया जा रहा है।

हरि नाम संकीर्तन परिवार के प्रवक्ता कृष्ण स्वरूप बूब ने बताया कि कथा 31 दिसंबर तक दोपहर एक से शाम 5 बजे तक होगी। कथा का श्रवण करने के लिए मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here