जयपुर । म्हारे आंगन पधारो श्याम परिवार और म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के तत्वाधान में खाटू धाम का दशम् वार्षिकोत्सव श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पार्क महावीर नगर दुर्गापुरा में उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। महोत्सव के एक दिन पहले संस्था परिवार द्वारा मेहंदी उत्सव मनाया गया वार्षिक उत्सव के तहत फूल बंगले में बनाए गए अति आकर्षक दरबार में विराजमान श्याम प्रभु के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर संगीतमय महाआरती की गई।
प्रथम पूज्य गणपति को मनाने के बाद भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। आयोजक प्रवीण गर्ग रतन कट्टा ने बताया कि खाटू धाम से पधारे पुरुषोत्तम जी महाराज महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में भजन गायकों ने देर रात तक पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु का गुणगान किया। भावपूर्ण भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता भक्ति की सरिता में डुबकी लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु के दरबार में प्रज्जवलित अखंड ज्योत में श्रद्धा की आहुति देकर लखदातार के समक्ष हाजिरी दी। श्याम प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किए गए ।
भजन संध्या में राजू खंडेलवाल पुरुषोत्तम बृजवासी बंशी वर्मा गोपाल सेन रानू सेन सौम्या वर्मा श्याम भक्ति से सरोबार भजनों की ऐसी तान छेड़ी कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे। आयोजन में आई हुई श्याम सेवी संस्थाओं का संस्था परिवार की ओर से माला दुपट्टा स्मृति स्मृति देकर सम्मानित किया।