श्री श्री कृष्ण बलराम करेंगे गुलाबी नगरी का भ्रमण

0
220

नव वर्ष की शुरुआत हर कोई भगवान् के आशीर्वाद से करना चाहता है लेकिन हर कोई मंदिर नहीं आ पाता तो अपने भक्तों के लिए श्री श्री कृष्ण बलराम हर साल नगर भ्रमण पर निकलते हैं और जनमानस को आशीर्वाद देते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण बलराम की शोभा यात्रा गुलाबी नगरी को सुशोभित करेगी। भक्त अपने घरों से ही उनके दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। हर वर्ष अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत में हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर की तरफ से श्री श्री कृष्ण बलराम की शोभायात्रा निकाली जाती है और इस वर्ष भी भगवान् की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।

 श्री श्री कृष्ण बलराम के विग्रह मंदिर से प्रस्थान करके  ब्रज निधि मंदिर पहुंचेंगे जहाँ से शोभायात्रा 5 बजे प्रारम्भ होगी|, फिर वह से त्रिपोलिया गेट , छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाज़ार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाज़ार, त्रिपोलिया गेट  होते हुए शाम को 7. 45 बजे वापस ब्रज निधि मंदिर पहुंचेगी| उसके पश्चात ठाकुर जी की महा आरती होगी, उन्हें विशेष भोग लगाया जाएगा| इसके बाद भगवान् के विग्रह फिर मंदिर की तरफ प्रस्थान करेंगे।

मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने शोभायात्रा के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया की जो भी इस यात्रा में भगवान के  दर्शन करता है उसे जीवन में महान आध्यात्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार जो मनुष्य शोभा यात्रा मे श्री कृष्ण बलराम के दर्शन करता है और उनका रथ खींचता है तो वो जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता। उन्होंने आगे बताया की शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक सुचारु रूप से चले इसके लिए प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया  कुमारी होंगी|उन्होंने जयपुर की जनता से शोभा यात्रा में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पधारकर श्री श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here