जयपुर। राजधानी जयपुर में होने वाले पुलिस महानिदेशक (डीजी) -पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सम्मेलन में भारत के गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन तक शामिल होंगे। वह पांच से सात जनवरी तक जयपुर में रहकर इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह-सात जनवरी को जयपुर में रहेंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के अधिकारी जयपुर में सुरक्षा इंतजाम पहले ही चेक कर चुके हैं।
सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे,जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सकते हैं। पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से तैयार सुरक्षा इंतजाम पर एसपीजी ने काम करना शुरू कर दिया है। बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह को तीन दिनों तक सोडाला के पास एक गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा।
इस सेमिनार में देश के 28 राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजी) -पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और आठ केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) शामिल होंगे। डेढ सौ से अधिक सरकारी अधिकारियों के लिए विधानसभा के पास बने विधायक क्वार्टरों में इंतजाम किया गया है। इन अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जयपुर पुलिस के पास है
पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक सहित वीवीआईपी के वाहनों का रखा गया विशेष ध्यान मोटर गैराज के पास जितनी भी नई मॉडल की गाड़ियां हैं, उन्हें इस दौरान लगाया गया है।
कुछ गाड़ियों को दूसरे जिलों से भी मंगवाया गया है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए गाड़ियों का इंतजाम दिल्ली से हुआ है। वहीं देश की सभी बड़ी एजेंसियों के प्रमुखों के लिए मोटर गैराज की ओर से बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। जयपुर पुलिस के कमांडो को पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक की सुरक्षा में तैनात किया गया है। वहीं विधायक क्वार्टरों को मंगलवार से लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। आठ तारीख के बाद से क्वार्टरों से सुरक्षा हटाई जाएगी। इसके बाद लोग आ जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार सम्मेलन के दौरान सभी पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक को एमएलए क्वार्टर्स में बने हुए प्रांगण में सुबह छह बजे योग कराया जाएगा। इसके लिए योगा टीचर को हायर कर लिया गया है। पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक के लिए स्पोर्ट्स ट्रैक सूट का भी इंतजाम किया गया है। तीन दिनों तक सुबह उठने के बाद योग का शेड्यूल रहेगा, जिसके बाद इन्हें सुबह नौ बजे सेंटर तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा। शाम करीब 6 से 8 बजे तक सेमिनार चलेंगे। इसके बाद दोबारा से सभी अधिकारियों को सरकारी क्वार्टरों यानी एमएलए क्वार्टर तक लाया जाएगा।