गुमशुदा 261 मोबाइलों को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में किया सुपुर्द

0
297

जयपुर। साइबर सैल और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने गुमशुदा 261 मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हे बरामद किए गए है। बरामद शुदा मोबाइलों में अधिकतम वन प्लस,ओप्पो,वीवो,रेडमी, इंफिनिक्स जैसी कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत तीस लाख रुपये आंकी गई है। जिन्हे मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट,रामगंज, कोतवाली,आमेर,विधाधर नगर, संजय सर्किल वर्ष 2022-2023 में दर्ज मोबाइल गुमशुदगियों से संबंधित गुमशुदा मोबाइलों में से 261 मोबाइलों को साइबर सैल और डीएसटी उत्तर ने ट्रोल किया गया था। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत तीस लाख रुपये आंकी गई है। जिन्हे मोबाइल धारकों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here