एक चोर सहित चोरी के माल खरीदने वाले दो खरीदार भी गिरफ्तार

0
197
Two buyers including a thief who bought stolen goods were also arrested
Two buyers including a thief who bought stolen goods were also arrested

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर सहित चोरी के माल खरीदने वाले दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के चार सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि दुकानों और मकानों में रात्रि के समय चोरी करने वाले शातिर चोर महेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बिल्लू निवासी जयसिंहपुरा खोर सहित चोरी के माल खरीदने वाले धर्मराज मीणा उर्फ पिंकू और राजेश मीणा निवासी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चार सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।

आरोपित चोर महेन्द्र मीणा गांजा पीने का शोकिन है जो दिन गांजा पीकर दुकानों की रेकी करता है और फिर रात्रि में दीवार तोड़कर चोरी की वारदात करता है। आरोपी चोरी के माल को बेच कर नशा करने और सट्टा खेलने में लगा देता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है संभवत पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here