जेकेके  में 22 फरवरी से कार्यशाला में सीखें अजरख प्रिंट की बारीकियां

0
432

जयपुर। प्रदेश की कला एवं संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जवाहर कला केन्द्र की ओर से विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में 22 से 26 फरवरी तक अजरख प्रिंट कार्यशाला में कला प्रेमी बाड़मेर के प्रसिद्ध अजरख प्रिंट से जुड़ी बारीकियां सीखेंगे। इसमें बाड़मेर के विशेषज्ञ राणामल खत्री और अचला राम क्रमश: प्रशिक्षक और सह प्रशिक्षक रहेंगे। केन्द्र के रिसेप्शन से आवेदन पत्र प्राप्त कर व गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन किया जा सकता है। दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक ग्राफिक स्टूडियो में कार्यशाला होगी जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here