प्रतापेश्वर पार्क में भागवत कथा का आयोजन

0
233
Bhagwat Katha organized in Pratapeshwar Park
Bhagwat Katha organized in Pratapeshwar Park

जयपुर। श्री श्याम बाबा एवं दशावतार भगवान के 18वां पाटोत्सव के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मुरलीपुरा के प्रतापेशवर पार्क मे चल रहा है । मुख्य यजमान अर्जुन व सीता रैबारी ने बताया कि कथा मे आज नंदोत्सव मनाया। कथा वाचक राधा मोहन शरण महाराज अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं। कथा के प्रसंग में वामन बली चरित्र कथा भगवान राम और श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कपड़े खिलौने सूखे मेवे फ़ल की जमकर उछाल हुई। भक्तों के द्वारा बधाई गान उत्सव मनाया गया।

पूरे कथा स्थल को गुबारों से सजाया गया । कृष्ण जन्म के मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य करके खुशियां मनाई । कथा प्रतिदिन 3 बजे से शाम 6 बजे तक हो रही है। कथा का विश्राम 2 मार्च को हवन पूजन पूर्णाहुति भंडारे के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here