डीआरआई टीम ने 2 करोड़ 25 लाख रुपए का विदेशी सोना पकडा

0
427

जयपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी से दिल्ली सप्लाई होने जा रहे तीन किलो 322 ग्राम सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। डीआरआई के पास इनपुट था कि सोना की एक बड़ी खेप गुवाहाटी से दिल्ली जा रही है, जो दौसा मेहंदीपुर बालाजी होते हुए जाएगा। इस पर डीआरआई की टीम पहले से ही मौके पर मौजूद थी।

टीम ने गाड़ी रुकवाई और आरोपी से  सोने के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने जानकारी होने से मना किया। लेकिन उसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो कार से डीआरआई को 2 करोड़ 25 लाख रुपए का विदेशी ओरिजेंट का सोना मिला। जोकि बिस्किट की शक्ल में था। डीआरआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया है।

डीआरआई ने जिस कार को पकड़ा, उस कार के पीछे वाली सीट के नीचे दो बॉक्स बनाए हुए थे। सीट हटा कर जब बॉक्स बाहर निकाले गए तो उनमें सोने के 20 बिस्किट मिले। शुरुआत में आरोपी ने सोने की जानकारी से इनकार किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सोने के बारे में डीआरआई को कई अहम जानकारी दी। इन पर अब डीआरआई की टीमें काम कर रही हैं। डीआरआई की टीम ने जब सोने की शुद्धता की जांच कराई । जांच रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड 99.5 प्रतिशत शुद्ध मिला। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि सोना विदेश से समुद्र मार्ग से तस्करी कर के लाया गया है।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी डीआरआई की टीम के साथ साझा किए हैं। इस पर कई एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कई बार सोने की तस्करी करना स्वीकार भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here