कारोबारी को वाट्सअप कॉल कर मांगी 37 लाख की रंगदारी

0
314
Extortion money of Rs 37 lakh was demanded from a businessman by calling him on WhatsApp
Extortion money of Rs 37 lakh was demanded from a businessman by calling him on WhatsApp

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में एक कारोबारी को वाट्सअप कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 37 लाख की रंगदारी मांगी है। इसके साथ ही अजमेर जेल में बंद गोगामेड़ी के हत्यारे ने भी कारोबारी को कॉल कर धमकाया। करीब 10 दिन पहले दर्ज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरुका कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 35 साल के कारोबारी ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी कंपनी का वैशाली नगर में ऑफिस है। 29 फरवरी को व्हाट्सअप नंबर पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि रोहित गोदारा बोल रहा हूं। तेरा किसी दलीप सिंह से पैसे का लेन-देन है। दलीप हमारा आदमी है, इसलिए अगर तुझे जिंदा रहना है तो 3 दिन के अंदर 37 लाख रुपए हमारे लिए दे दे। दलीप भाई का जो पैसा है वो दे देना। नहीं तो वैशाली नगर में ऑफिस आकर तुझे उड़ा देंगे।

11 मार्च को दोबारा इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्हाट्सअप कॉल आया। कॉल उठाते ही गैंगस्टर रोहित गोदारा गाली-गलौच करने लगा। इसी दिन इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कारोबारी के पास एक और कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह रोहित राठौड़ बोल रहा है जिसने गोगामेडी को उड़ाया था। मैं अभी जेल से ही बोल रहा हूं। रोहित भाई ने तेरा नंबर दिया है। तू पैसे का इंतजाम कर। मुझे जेल में मेरे लिए अभी फोन लेना है । नहीं तो अंजाम तो तुझे पता ही होगा।

16 मार्च को की रात और 6 अप्रैल की रात धमकी देकर रुपयों की मांग की गई। इसके बाद 12 अप्रैल को दलीप सिंह अपने साथी के साथ ऑफिस आ गया। धमकी देकर गए। इससे परेशान होकर पीडित ने पुलिस की शरण ली। इस मामले में दलीप सिंह निवासी झुंझनूं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया था कि साल 2022 में पीड़ित बिजनेसमैन और दलीप सिंह ने पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू किया था। बिजनेस में 11-12 लाख रुपए दलीप ने लगाने के बाद पार्टनरशिप छोड़ दी थी। उन रुपयों की डिमांड को लेकर दलीप की ओर से धमकाना शुरू कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here