कैंसर पीड़ित बच्चों और सर्वाइवर ने उठाया हॉपअप में खेलों और स्वादिष्ठ खाने का आनंद

0
183
Kids with cancer and survivors enjoyed games
Kids with cancer and survivors enjoyed games

जयपुर। जयपुर की प्रीयाल गर्ग ने छोटी से उमर में इतना सुंदर सोचा कि अपने जन्मदिन को कुछ अनोखे अंदाज में होप अप जयपुर में कैंसर से पीड़ित बच्चों और सर्वाइवर्स जिसमें छोटे बच्चे और बड़ों को आमंत्रित किया। इन सभी बच्चों ने हॉपअप में खेलों और स्वादिष्ठ खाने का आनंद उठाया।

प्रियल ने हॉपअप, जयपुर के निर्देशक निखिल और रूपेश लाहोटी को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि ये उनका बहुत अच्छा अनुभव था और सबको बहुत अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा अपने जन्मदिन को मनाने के लिए हॉपअप से अच्छी कोई और जगह हो ही नहीं सकती। हॉपअप कुछ समय पहले ही जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज में खुला है और सबका दिल जीत रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here