किशोरी को अगवा कर झोंका वेश्यावृति में, पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट

0
386

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने किशोर को अगवा कर उसे वेश्यावृति के काम में झोंकने वाली महिला को दबोचा है। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार मानसरोवर निवासी एक युवक ने नाबालिग बेटी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो किशोरी एक महिला के साथ नजर आई। इस आधार पर पुलिस ने जयपुर के एक होटल पर दबिश देकर महिला को पकड़ कर किशोरी का चंगुल मुक्त करवा लिया।

एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा ने बताया कि इस मामले में अरेस्ट रजीना उर्फ पिंकी तीन मई को किशोरी को स्पा का काम सिखाने के बहाने बहला फुसला कर अपने साथ ले गई और उसे वेश्यावृति के काम में झोंक दिया। महिला ने किशोरी को ब्यावार सहित कुछ अन्य जगहों पर पार्लर में ले गई। इन जगहों पर किशोरी के साथ कई बार रेप किया गया। पीडिता का मेडिकल करवा कर 164 के बयान दर्ज करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी महिला ने पीडिता से उसका मोबाइल ले लिया और उसे किसी से सम्पर्क नहीं करने दिया। क्या महिला पहले भी किसी युवती या किशोरी को इस तरह के धंधे में लगाया है इसका पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here