ठाकुर श्री नटवर लाल ने किया जल विहार

0
187

जयपुर। आमेर रोड, कनक घाटी स्थित गोविंद देवजी मंदिर ठिकाने के अधीनस्थ मंदिर श्री नटवर लाल जी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सोमवार जल यात्रा की झांकी सजाई गई। जिसमें ठाकुर जी को सफेद सूती धोती धारण कराकर गर्भगृह में सुगंधित जल का फव्वारा चलाया गया। इस मौके पर फूल बंगला झांकी सजाई गई। जिसके पश्चात ठाकुरजी को शीतला पहुंचाने के लिए चंदन का लेप किया गया। ठाकुरजी को पांच ऋतु फलों का भोग लगाया गया। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मंगलवार, 11 जून को दोपहर साढ़े 12 से पौने 1 बजे तक जलयात्रा उत्सव झांकी सजाई जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here