जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की माने तो मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि हादसा तीन जुलाई की शाम को थाना इलाके में स्थित रेलवे लाइन पर हुआ था। मृतक की उम्र 25 से 30 की बीच की है। जिसकी शिनाख्त नहीं होने की कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही मृतक के वारिसान की तलाश में जुटी है।




















