फलोदी जिले में लोहावट के वृताधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

0
300
Police busy in studying before implementing the new law: DGP Sahu
Police busy in studying before implementing the new law: DGP Sahu

जयपुर। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने शनिवार को एक आदेश जारी कर फलोदी जिले के लोहावट में वृताधिकारी के पद पर कार्यरत राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी शंकर लाल छाबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डीजीपी साहू ने बताया कि छाबा के विरुद्ध एक विभागीय जांच प्रस्तावित होने के संदर्भ में यह कार्रवाई की गई है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस हेडक्वार्टर, जयपुर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here