जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में चल रहे रामचरित मानस को सुनने के लिए सैकड़ो कि संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित हुए। रामचरित मानस के बाल कांड में 191 चौपाइयो भये प्रकट दीन दयाला चौपाइयों के साथ ही नगाड़े, झालर व शंख आदि से राम जन्म की खुशियां मनाई गई। साथ ही भक्तों को लड्डूओं की उछाल के साथ वस्त्र, खिलौने आदि की उछाल की गई।
न र व र आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि नौ दिवसीय नवाह्न पारायण संगीतमय पाठों का आयोजन 12 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें श्री राम जी का स्वयंवर, सीता स्वयंवर, वन प्रस्थान आदि एवं सीता हरण आदि के प्रसंगों पर विभिन्न प्रकार की झांकियां कराई जाएगी। 13 अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन किया जाएगा।
श्री खोले के हनुमान मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं हनुमान जी के दर्शनों के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा।