जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो ने राहगीर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर भाग निकला। मामले की जांच दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार भानपुर खुर्द आंधी निवासी 55 वर्षीय आशाराम पुत्र नाथूराम मंगलवार सुबह किसी काम से जा रहा था दिल्ली बाईपास पर गणेशपुरी चौराहे पर एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। एक्सीडेंट थाना पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।