वाइल्डरोज रिसॉर्ट पुष्कर के एग्जीक्यूटिव शेफ अरुण चौहान एवं जीएम अरविंद सिंह इंडियन प्राइड आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित 

0
328
Executive Chef Arun Chauhan and GM Arvind Singh of Wildrose Resort Pushkar honoured with Indian Pride Icon Award
Executive Chef Arun Chauhan and GM Arvind Singh of Wildrose Resort Pushkar honoured with Indian Pride Icon Award

जयपुर। पुष्कर स्थित वाइल्डरोज लग्जरी रिसॉर्ट के एग्जीक्यूटिव शेफ अरुण चौहान एवं जनरल मैनेजर अरविंद सिंह को इंडियन प्राइड आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गोल्ड इवेंट्स की ओर से अजमेर रोड स्थित जेआईटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुए समारोह में बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एम्बेसेडर पूजा शर्मा, समाजसेवी विवेक गुप्ता ने दोनों विभूतियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेटी फाउंडेशन के संस्थापक राहुल शर्मा, गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा, वैश्वी मल्टीवेंचर्स प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन वर्मा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्राइड आइकॉन अवॉर्ड के अलावा एग्जीक्यूटिव शेफ अरुण चौहान अपनी विशिष्ट पाक कला के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी संजीव चंद्रावत, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान, राजस्थानी फिल्म निर्माता-निर्देशक व अभिनेता राज जांगिड़, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पत्रकार साबिर कुरैशी, जयपुर ग्रीन डवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी, माय एस ग्रुप के सी.ई.ओ. महेंद्र सैनी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here