निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तीन सौ से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

0
219
The agreed 'Right to Health' bill is not implemented even after a year
The agreed 'Right to Health' bill is not implemented even after a year

जयपुर। कनकपुरा स्थित भारत कंटेनर लिमिटेड कोनकोर कार्यालय परिसर में रविवार को महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर और महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के सयुक्त तत्वावधान में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 3 सौ से अधिक मरीज लाभान्वित हुए और विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ निशुल्क दवाई प्राप्त की। इस शिविर में सहाय आई हॉस्पिटल की टीम ने आधुनिक उपकरणों से नेत्र जांच की।

इसी के साथ इंटरनल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ब्लड प्रेश,शुगर,बीएमआई,ईसीजी और हीमोग्लोबिन की जांच की। शिविर में सभी मरीजों को परामर्श के जनेरिक दवाइयां मुफ्त दी गई। इस मौके पर शिविर में आने वाले कमजोर नेत्र वाले मरीजों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन से पूर्व कैंप को ऑर्डिनेटर नीरज जैन और चिकित्सा टीम के सदस्यों का सम्मान किया गया।

इन गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन

इस विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महावीर इंटरनेशनल ग्रेटर के अध्यक्ष जे के जैन व सचिव राजेश बड़जात्या उपस्थित रहे। वहीं कोनकोर के वरिष्ठ अधिकारी राम भगत, संजय कुमार कुमावत और हेमंत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस शिविर में डॉ जी सी जैन सोगानी,महावीर सेठी और अजीत जैन समेंत कई सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here