जयपुर। तीर्थराज प्रयाग मे चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पवित्र संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की स्नान के उपरांत मेहंदीपुर बालाजी की और से राजस्थान मंडप में संत महंतों का सम्मान किया ।
देवस्थान विभाग के पूर्व सभापति एसडी शर्मा ने बताया की घाटा मेहंदीपुर बाला जी महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज , खोजी द्वारा आचार्य राम रिछपाल दास जी महाराज डाकोर पीठाधीश्वर द्वारा आचार्य राम रतन दास , धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग दास महाराज, कनक बिहारी मंदिर सियाराम दास महाराज, महंत ओमकार दास, महंत मनोहर दास महाराज, महेंद्र शत्रुघ्न दास महामंडलेश्वर आत्माराम, महामंडलेश्वर भजन दास नागौर पंडित राजकुमार चतुर्वेदी कथावाचक आचार्य राजेश्वर सहित अनेक संत महंतों का मुख्यमंत्री माल्यार्पण का दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया।
मंच संचालन पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने किया । महाकुंभ में मेहंदीपुर बालाजी की और से भक्तों को निशुल्क भोजन और रहने की निशुल्क व्यवस्था बालाजी धाम के द्वारा की गई है । प्रतिदिन 1000 से ज्यादा कंबल नि शुल्क संत महंतों में वितरित किए जा रहे हैं।