राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार

0
276
The person who snatched the mobile phone from the passersby was arrested
The person who snatched the mobile phone from the passersby was arrested

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चार लाख रुपये कीमत के बाईस मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश मोहम्मद आदिल निवासी रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कोतवाली,माणक चौक,रामगंज और लाल कोठी थाना इलाके से राहगीरों से छीने गए अलग-अलग कंपनियों के बाईस मोबाइल बरामद किए है।

जिनकी बाजार कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी के पास से एक छुरी भी बरामद की। जिससे वह वारदात के दौरान कोई विरोध करता तो उससे डराता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here