जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी करने के वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
240
Two miscreants arrested for stealing a bag full of gold jewellery at Jaipur railway station
Two miscreants arrested for stealing a bag full of gold jewellery at Jaipur railway station

जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन पर नजर बचाकर सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी करने के वाले दो बदमाशों गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चुराया गया पांच लाख रुपए कीमत सोने की जेवरात भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन पर नजर बचाकर बैग से सोने की ज्वेलरी चोरी करने के मामले में आरोपी पिंटू सैनी (27) पुत्र हीरालाल सैनी और सुनील कुमार (27) निवासी प्रागपुरा कोटपूतली हाल रोड नंबर-17 विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 4.57 लाख के गहने बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि महाराष्ट्र की रहने वाली श्वेता प्रवीण ने मामला दर्ज कराया था कि वह अपने दोस्त आमीर बाबला के साथ जयपुर घूमने आए थे।

13 फरवरी को रेलवे स्टेशन जयपुर से टैक्सी रेंट पर लेकर खाटू श्यामजी दर्शन कर वापस लौटे और जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगे। तभी नजर बचाकर उनके बैग में रखा सोने के जेवरात से भरा बैग बदमाशों ने चुरा लिया। कुछ देर बाद पर्स संभालने पर चोरी का पता चला। जीआरपी थाना पुलिस को चोरी मामला दर्ज कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को चिह्नित कर पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here