यातायात पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप

0
273
Health checkup camp organized for traffic policemen
Health checkup camp organized for traffic policemen

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने यातायात में पदस्थापित पुलिस कर्मियों सहित स्टाफ का नियमित हैल्थ चैकअप कैम्प आयोजित करवाये जाकर स्वास्थ्य जांच किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात योगेश दाधीच के नेतृत्व में यातायात उपायुक्त शहीन सी के निर्देशन में अजमेरी गेट स्थित यादगार भवन में यातायात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

यातायात उपायुक्त शहीन सी ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिसकर्मियों की धूल-धुआं व प्रदूषण में लगातार ड्यूटी होने के कारण होने वाली बीमारियों के निदान व चिकित्सीय परामर्श के लिए रूंगटा हॉस्पिटल मालवीय नगर जयपुर के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया है इसमें पुलिसकर्मियों के बीपी, शुगर, ईसीजी एवं आँखों की निशुल्क जांच की गई। कैम्प में फिजिशियन, ऑर्थाे, ईएनटी एवं आँखों के चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी जाँच कर परामर्श दिया गया है।

हैल्थ चैकअप कैम्प में एमडी फिजिशियन डॉ. विनय अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत घंजानी, एमएस ऑप्टीकल डॉ. अंकिता शर्मा एवं एमएस ईएनटी डॉ. ममता कोठीवाला द्वारा 200 पुलिसकर्मियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here