शराब की कीमत को लेकर हुए विवाद में युवक के सीने में घोंपी बोतल

0
139

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने बोतल फोड़कर एक युवक के सीने में घोंपने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि पीडित घायल युवक दुकान पर शराब खरीदने क लिए गया था। ज्यादा रुपए देने से मना करने पर सेल्समैन से उसका झगड़ा हुआ था। जिस पर सेल्समैन ने बीयर की बोतल फोड़कर हमला कर दिया। पुलिस ने घायल युवक का हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बिंदायका के रहने वाले अर्जुन बंजारा ने मामला दर्ज करवाया कि वह मुण्डियार पर स्थित शराब दुकान पर गया था। सेल्समेन से बीयर मांगने पर उसने ज्यादा कीमत मांगी। प्रिंट रेट से ज्यादा रुपए देने से मना करने की बात को लेकर सेल्समैन से कहासुनी हो गई।

ओवर रेट का विरोध करने पर गुस्साए सेल्समैन ने बीयर की बोतल फोड़कर उसके सीने के अंदर घुसा दी। लहूलुहान होने पर आस-पास के लोगों ने उसे संभालकर पुलिस को सूचना दी। घायल अर्जुन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर शराब दुकान के सेल्समैन व अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here