पर्यटकों को परेशान करने वाले दो लपके चढे पुलिस के हत्थे

0
166
A miscreant arrested with illegal drug smack
A miscreant arrested with illegal drug smack

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने धारा 13(1)(2) राजस्थान पर्यटन व्यवसाय सुकरकरण एंव विनियमन अधिनियम 2010 के तहत कार्रवाई करते हुए बाहर से आए देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशान करने के मामले में दो लपकों को पकड़ा है।

पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पर्यटकों को उन्हें खरीददारी,दृश्यावलोकन की सुविधा उपलब्ध करने के लिये तथा सस्ती दर पर अपने जाने पहचाने पर्यटन व्यवसायिक स्थलों पर ले जाकर ज्वैलरी सहित अन्य सामरिक सामान क्रय करने के लिए कष्ट देने की सीमा तक उकसाने का कार्य किया जा रहा था।

जांच अधिकारी कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित हवामहल गेट और जलेबी चौक पर कुछ लोग जयपुर में घूमने आए बाहर से आए देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशान कर उन्हे सस्ती दर पर अपने जाने पहचाने पर्यटन व्यवसायिक स्थलों पर ले जाकर ज्वैलरी सहित अन्य सामरिक सामान क्रय करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए रोशन खान और समीर खान को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here