सड़क पर बाइक और कार से स्टंट कर हुड़दंग मचाने वाले 37 लोग गिरफ्तार

0
391
37 people arrested for creating ruckus by doing stunts with bikes and cars on the road
37 people arrested for creating ruckus by doing stunts with bikes and cars on the road

जयपुर। राजधानी जयपुर में बाइक और कार पर स्टंट करने वालों पर जयपुर जिला उत्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 37 युवकों पर सख्ती दिखाते हुए गिरफ्तार किया है और साथ ही वारदात में इस्तेमाल दो चौपहिया सहित 51 दुपहिया वाहन जब्त किए। वहीं 16 वाहनों के चालान भी काटे गए है।

जयपुर (उत्तर) पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने बताया कि त्योहारों के दौरान बिना किसी अनुमति के बाइक और कार से स्टंट करते हुए रैली के रूप में जयपुर उत्तर के विभिन्न थानों में हुड़दंग मचाते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले युवकों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया।

इस संबंध में 37 युवाओं की पुलिस ने पहचान की और फिर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी 37 आरोपियों को बीएनएस की धाराओं में गिरफ्तार किया। इसके अलावा स्टंट में इस्तेमाल दो चौपहिया और 51 दुपहिया वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट में जब्त किया। वहीं 16 वाहनों के चालान भी किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here