जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें एक नाबालिग भी बताया जा रहा है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपितों ने 14 मार्च को पीछा करते हुए पीडित महिला को पकड़ कर जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी पूरण यादव उर्फ विकास (22) निवासी बक्शावााला सांगानेर सदर और हिमांशु चौधरी उर्फ हर्ष उर्फ हेमू (19) निवासी जोतडावाला सांगानेर सदर हाल गोविन्दपुरा चौराहा सांगानेर सदर को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में उनके नाबालिग साथी को भी पकड़ा गया है।
थानाधिकारी अनिल कुमार जैमनी ने बताया कि इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला ने अनजान लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि वह 14 मार्च की शाम को उसका पति से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह बाथरुम का बहाना करके गोविन्दपुरा चौराहे की तरफ आ रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे दो लड़के मिले। लड़कों ने उससे पूछा कहा जा रही हो। उसने जबाव देते हुए अपने घर जाने की कह आगे चली गई।
पीछा कर रहे एक लड़के ने बाडवाली ढाणी के पास बोला कि आगे अंधेरा है, आगे मत जाओ। वह डर के कारण चलती रही। दोनों लड़कों ने गेहूं के खेत के पास से जाते समय तार के ऊपर से उसे खेत में फेंक दिया और डरा-धमकाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान उनका तीसरा साथी भी आ गया।
छेड़छाड़ करने के दौरान ही उसका मोबाइल कॉल आ गया। सामूहिक दुष्कर्म कर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेजों व मोबाइल एनालसिस के आधार पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को पकड़ा है।