तीन दिवसीय उत्कर्ष कैम्प शुभारंभ, 40 बच्चों की जगह 90 बच्चों ने लिया कैंप में भाग

0
458
Three-day Utkarsh Camp begins
Three-day Utkarsh Camp begins

जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत संघ की ओर से शुक्रवार को किरण पथ मानसरोवर स्थित मां गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में 13 से 18 वर्ष के बच्चों तीन दिवसीय उत्कर्ष कैम्प का शुभारंभ हुआ। कैम्प की शुरुआत वरिष्ठ प्रतिनिधि ललिता शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजेश रावत, साधना रावत ने देव पूजन से की। चरैवेति चरैवेति यही तो मंत्र है अपना… प्रज्ञा गीत से बच्चों में जोश भरा।

प्रथम सत्र में संदीप त्रिपाठी ने बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और लीडर के गुणों पर चर्चा की। प्रखर सक्सेना ने बच्चों को अच्छी आदतों के अभ्यास करने की सम्बंध में रोचक जानकारी दी। शिवानी, रामेश्वर सिंह ने अपनी अच्छाइयों को पहचानने और उनको और बढ़ाने पर जोर दिया। दोपहर के सत्र में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, योग, आत्म सुरक्षा, क्राफ्ट का अभ्यास किया।

शाम के सत्र में संदीप त्रिपाठी, ललिता शर्मा, संजना शर्मा ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के सूत्रों से परिचित कराया। शिविर में 40 बच्चों को बुलाया गया था, किंतु बच्चों के अंदर बहुत उत्साह देखने को मिला। जिसके चलते 90 बच्चों ने शिविर में भाग लिया। शिविर का समापन रविवार को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here