जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री(फोर्टी ) की ओर से वूमेन विंग और यूथ विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के साथ फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील , आईसी अग्रवाल और प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल मौजूद रहे। मंत्री सुरेश रावत ने वुमन विंग प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, यूथ विंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल के साथ दोनों विंग की नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई।
इस मौके पर मंत्री सुरेश रावत ने कहा की युवा और महिला दोनों ही देश और प्रदेश के विकास की धुरी हैं , फोर्टी के माध्यम से प्रदेश के युवा और महिला उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। इससे राजस्थान के समग्र विकास को गति मिलेगी। अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि फोर्टी 15 हजार सदस्यों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। वुमन और यूथ विंग दोनों फोर्टी की मजबूत बाजुएं हैं।
फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील और आईसी अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में फोर्टी की दोनों शाखाओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर यूथ विंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल और वुमन विंग प्रेसिडेंट नीलम मित्तल ने अपने आने वाले 1 साल की कार्य योजना प्रस्तुत की।