जयपुर। चांदपोल बाजार,नींदड़ रावजी का रास्ता स्थित मंदिर श्री नृसिंह जी भगवान का पाटोत्सव 24 मई को भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम में गुरुवार को सायं 6 बजे नृसिंह लीला का आयोजन किया जाएगा। जिसके पश्चात शुक्रवार 23 मई को सायं 6 बजे वराह लीला आयोजित की जाएगी। शनिवार को प्रात 9 बजे प्रभु श्री नृसिंह देव भगवान का पाटोत्सव होगा । ये आयोजन मंदिर श्री नृसिंह जी अग्रवाल पंचायत समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री नृसिंहजी भगवान का पाटोत्सव के अंतर्गत मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार की झांकिया सजाई जाएगी। प्रतिदिन अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। जिसमें सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।
भाटिया भवन में श्रीकृष्ण चरित्रमृतम कथा प्रारंभ
आदर्श नगर स्थित भाटिया भवन में तीन दिवसीय श्री कृष्ण चरित्ररमृतम कथा शुक्रवार से प्रारंभ हुई। शाम पांच से रात्रि साढ़े आठ बजे तक वैष्णाचार्य गोस्वामी वन्नभलाल महाराज,गोस्वामी अनिरुद्धलाल महाराज के सानिध्य में पुष्ठिमार्ग के विद्वान युवाचार्य गोस्वामी गोविंदरायज ने कथा का श्रवण कराया। जिसमें सैकड़ो भक्तगण मौजूद हुए।
इसी कड़ी में 17 मई को मानसरोवर के एसएफएस सामुदायिक भवन में समाज की विद्वज्जन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें समूचे भारतवर्ष से श्रीमद् वल्लभ कुल के पुष्टी आचार्य भी शामिल होंगे। इसी दिन गोस्वामी भट्ट तैलंग ब्राह्मण समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। अगले दिन 18 मई को बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एसएफएस सामुदायिक भवन में किया जाएगा। इसकी व्यवस्था का दायित्व समिति के केशव तैलंग, गोपेश भट्ट, योगेश रेही, नलिन भट्ट, रविन्द्र गोस्वामी, सुनील भट्ट, मनीष तैलंग, सुशीला शर्मा, वीना गोस्वामी, अंशु भट्ट को सौंपा गया है।