जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं विद्याधरनगर विधायक दीया कुमारी के प्रयासों से मुरलीपुरा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में ढाई दशक पूर्व डाली गई पीने के पानी की जर्जर पाइप लाइन बदली जाएगी। इसके लिए राशि स्वीकृत हो गई है। वार्ड नंबर 15 के विकास नगर-बी में हनुमान मंदिर वाली गली से इसकी शुरूआत हो चुकी है।
बुधवार को जैसे ही घरों में पानी आया तो लोगों ने खुशी मनाई। ज्येष्ठ की प्रचंड गर्मी में पानी की सुविधा मिलने से लोग काफी खुश है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक दीया कुमारी तथा स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा का आभार जताया है। इस खुशी पर कॉलोनी में मिठाई बांटी गई। स्थानीन निवासी महेन्द्र भौमियां ने बताया कि इस गली में 25 साल बाद जर्जर पाइप लाइन की जगह नई लाइन डाली गई है। गली के सभी लोगों के कनेक्शन भी कर दिए गए हैं। जल्दी ही मुरलीपुरा की अन्य कॉलोनियों में मिशन अमृत-2 का कार्य शुरू होगा।
तब मुरलीपुरा की अन्य कॉलोनियों में पूरे प्रेशर से पानी मिलना संभव होगा। स्थानीय निवासी ललित भट्ट ने बताया कि पुरानी पेयजल लाइन करीब 25 साल पहले डाली गई थी जो अब 10 फीट नीची हो गई है। ऐसे में इस गली में गत दस वर्ष से पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई थी। स्थानीय निवास गोविंद शर्मा ने बताया कि पेयजल लाइन में मिट्टी भरने से पानी का प्रेशर नहीं बन पा रहा था। बूस्टर के सहारे पीने लायक पानी खींच पाते थे। अब बिना बूस्टर के पानी आ रहा है।
पांच साल पूर्व सर्वे, काम अब:
स्थानीय निवासी मनफूल सैनी और उमाशंकर खंडेलवाल ने बताया कि पांच साल पूर्व जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभाग की तकनीकी टीम ने मौके पर पाईप लाईन को चैक किया। पाईप लाईन में से मिट्टी निकलवाने के लिए वाश-आउट भी करवाया गया था, परन्तु मिट्टी अधिक जमा होने के कारण पूरी तरह से वाश-आउट नहीं हो पाया। इसके बाद विभाग की तकनीकी टीम ने भी नई पाईप लाईन डालने के सुझाव पर उच्चाधिकारियों ने नई पाईप लाईन डालने के लिए आश्वस्त किया था।
पाइन लाइन डालने के लिए एक करोड़ दस लाख रूपए का प्रपोजल बनाया गया। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में आज तक पीने के पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई थी। स्थानीय निवासियों ने जनवरी माह में उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक दीया कुमारी से मिलकर समस्या का समाधान करवाने का निवेदन किया।
स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा और भाजपा विद्याधरनगर मीडिया प्रभारी पकंज गोयल ने व्यक्तिगत रूचि लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों के समक्ष बार-बार इस समस्या के समाधान का प्रयास किया। तब जाकर अधिकारियों ने केन्द्र सरकार के मिशन अमृत-2 के अंतर्गत नई पाइप लाइन डालने पर राजी हुए।