जयपुर। दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल, महिला अंचल एवं समस्त संभागों के तत्वावधान में महावीर नगर ईकाई के तत्वावधान में महावीर नगर के जैन भवन में धार्मिक शिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र पांड्या एवं अंचल के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने किया। अंचल के मंत्री सुनील बज ने बताया कि मंगलाचरण के बाद इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडया एवं मंत्री राजेन्द्र पापड़ीवाल ने उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों में शिक्षक राजेश गंगवाल, तारा बोहरा, मधु लता सोगानी, सुधा पाटनी, मंजू बड़जात्या एवं सुशीला गोदीका का तिलक माल्यार्पण कर सम्मान किया।
समारोह में महासमिति णमोकार जैन,मृदुला पाण्ड़या, रमेश सोगानी, धर्म चंद ,छाबड़ा, रतन लाल कोठारी एवं मंदिर प्रबंध कमेटी के सुनील बज, गिरीश बाकलीवाल व महेन्द्र अजमेरा आदि मौजूद रहे। शिविर में षिविरार्थियों को संस्कार सरोवर भाग प्रथम संस्कार सरोवर भाग द्वितीय संस्कार सरोवर भाग तृतीय व द्रव्य संग्रह आदि का अध्ययन कराया जाएगा। शिविर 27 मई तक चलेगा। अंत में इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र पांड्या ने सभी का आभार जताया।