जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में शनिवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-टैंकर ने राहगीर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर-टैंकर लेकर भाग निकला। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस ट्रेक्टर-टैंकर व उसके चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब सवा 12 बजे मोदीका भवन विश्वकर्मा में एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-टैंकर ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल राहगीर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलत: यूपी हाल विजय नगर कच्ची बस्ती लंकापुरी निवासी 37 वर्षीय वसीम पुत्र अब्दुल के रुप में हुई है। वसीम फैक्ट्री में मजदूरी करता था।