जयपुर । नवदुर्गा शक्तिपीठ फाउंडेशन के तत्वाधान में 18वा मां भगवती पाटोत्सव भगवती धाम में मनाया । नवदुर्गा शक्तिपीठ के पीठाधीश सदगुरु जय जी महाराज के सानिध्य में पीतल फैक्ट्री खंडाका हाउस में माता का दिव्य दरबार सजाया। माता का प्रातः पंचामृत से अभिषेक कर नाना प्रकार के फलों और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया । नवीन पोशाक धारण करा कर सुहाग की वस्तुएं अर्पित की ।
फूल बंगला झांकी सजाकर हलवे चने शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाया । इस मौके पर कन्याओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार भेंट किए । दुर्गा सप्तशती के पाठ हवन यज्ञ का आयोजन हुआ । संत महंतों के सानिध्य में महामाई की महाआरती हुई । महाआरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायको ने एक से एक रचना सुना कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

इस मौके पर सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण भैया, गोविंद देव जी के मानस गोस्वामी, काले हनुमान मंदिर के योगेश भैया, जय भैया, घाट के हनुमान मंदिर के सुदर्शनाचार्य महाराज, निर्मलानंद जती महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, पंडित सुभाष शर्मा, कथावाचक राजेश्वर जी महाराज चौरसिया महासभा के प्रमोद शर्मा योगेंद्र कुमार शर्मा वृंदावन के प्रशांत गिरी महाराज, समाजसेवी पंडित अजय कांत पारीक चांदपोल व्यापार मंडल सचिव घनश्याम भूतड़ा मौजूद रहे । आयोजन में पधारे संत महंतों का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मान किया । पाटोत्सव के मौके पर हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।