जयपुर। राजस्थान में युवाओं के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ और एसआई भर्ती 2021 में हुए घोटाले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का धरना लगातार 24 वे दिन भी जयपुर के शहीद स्मारक पर जारी रहा। सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही है।
आरपीएससी में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से युवाओं की मेहनत का गला घोंटा जा रहा है। एसआई भर्ती घोटाले में एक मंत्री और कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की संलिप्तता की ओर स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। लेकिन सरकार उन्हें बचाने में लगी है लेकिन इस बार हम सरकार की तानाशाही नहीं चलने देंगे।
जयपुर में जुटेंगे एक लाख युवा
बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने शुरू में ही कहा था कि एक लाख युवाओं की रैली करेगे और रविवार इतने ही लोग आपको मैदान में नजर आएंगे ,बेनीवाल ने कहा प्रदेश भर के युवाओं और छात्रों में इस रैली को लेकर भारी उत्साह है और रविवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान का युवा अपने हक की बड़ी लड़ाई लड़ने आ रहा है।
सांसद बेनीवाल ने लोग अपने अपने साधनों से इस रैली में आ रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि इस बार सरकार की तानाशाही को राजस्थान का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा। सांसद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस युवा आक्रोश रैली के किए में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को भी आमंत्रित किया है वो इस रैली में आए।