जवाहर कला केंद्र में जूनियर समर कैंप : फोटोग्राफी में कैमरा हैंडलिंग, मोबाइल फोटोग्राफी व लाइट मैनेंमेंट का प्रशिक्षण

0
270
Junior Summer Camp at Jawahar Kala Kendra
Junior Summer Camp at Jawahar Kala Kendra

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर आयोजित जूनियर समर कैंप जारी है। यहां बच्चों को संगीत, नृत्य, ड्रामा जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हीं में से एक विधा फोटोग्राफी की क्लास में 10 से 16 साल के 10 बच्चों ने भाग लिया है जिन्हें प्रशिक्षक संजय कुमावत, कैमरा हैंडलिंग, फ्रेमिंग, लाइटिंग और विजुअल नैरेशन के बारे में सिखा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों को केंद्र के परिसर में प्रैक्टिकल कराया जाता है, जिसमें वे डिजिटल कैमरे की मदद से प्रोडक्ट, फैशन, फूड व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जैसे विषयों को कैप्चर करना सीख रहे हैं। इसके अलावा आउटडोर व इनडोर फोटोग्राफी, मोबाइल फोटोग्राफी, व्हाइट बैलेंस और शटर स्पीड को एडजस्ट करना भी सिखाया जा रहा है।

इस विधा के सहायक प्रशिक्षक चंद्रप्रकाश कुमावत भी बच्चों को टेक्निकल बेसिक्स और रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद कर रहे हैं। कैंप के आखिर में बच्चों द्वारा कैप्चर किए गए श्रेष्ठ चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। जाहिर है जूनियर समर कैंप के जरिए बच्चों को रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की कला को निखारने का अवसर मिल रहा है। कैंप के दौरान फोटोग्राफी की क्लास 10 जून तक जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here