बस स्टैंड पर लोगों की जेब काटकर मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
149
The wanted criminal who threatened people through social media was caught by the police
The wanted criminal who threatened people through social media was caught by the police

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर लोगों की जेब काटकर मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से चोरी किया गया मोबाइल और एक ब्लेड बरामद की है। इससे वारदात को अंजाम दिया जाता था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर लोगों की जेब काटकर मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले मोहम्मद इस्लाम (19) निवासी शास्त्री नगर जयपुर और देशराज (20) निवासी अजमेर हाल खानाबदोश चांदपोल जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया मोबाइल और वारदात में प्रयोग ली गई ब्लेड जब्त की गई।

गौरतलब है कि पीड़ित बंशीलाल शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 22 मई को वह जयपुर से मंदसौर जाने के लिए सिंधी कैम्प बस स्टैंड आया था। बस स्टैंड के सामने स्टेशन रोड के बीच बने डिवाइडर पर बैठा था। जहां दो लड़के आए। इनमें से एक ने उसकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल निकाल भागने लगा।

इस पर पीड़ित ने उस युवक का पीछा करने का प्रयास किया। इसी दौरान वहीं पास में मौजूद दूसरे लड़के ने ब्लेड दिखा कर डराना शुरू किया। लोगों ने भी युवक को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी युवक ब्लेड मारने लगा। इससे सभी लोग पीछे हो गए। इसके बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपितो को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here