पुलिस ने जब्त किया अवैध हथियारों का जखीरा: सात पिस्टल मय 12 मैगजीन,एक देशी कट्टा सहित 33 कारतूस बरामद

0
237
Police seized a cache of illegal weapons
Police seized a cache of illegal weapons

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की शाहपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बाबा गैंग के कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर कुलदीप ठाकुर को धर-दबोचा है और उसके पास से सात पिस्टल मय 12 मैगजीन,एक देशी कट्टा सहित 33 कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने बताया कि जिले की शाहपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर ग्रामीण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बाबा गैंग के कुख्यात अंतरराज्यीय हथियार तस्कर 29 वर्षीय कुलदीप ठाकुर निवासी महेन्द्रगढ हरियाणा हाल बिंदायका जयपुर हाल पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह हरियाणा की बाबा गैंग का सरगना है।

उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपित कुलदीप ठाकुर अपने साथी प्रदीप सिंह शेखावत के साथ अवैध आधुनिक हथियार (ग्लोक व जिगाना पिस्टल ) लाकर बेचता रहा है। इसके साथी प्रदीप सिंह शेखावत से पूर्व में 03 पिस्टल मय 07 मैग्जीन बरामद किए गए थे। आरोपित कुलदीप ठाकुर की निशानेदही के आधार पर धानक्या जयपुर से 07 पिस्टल मय 12 मैग्जीन 25 कारतूस 32 एमएम के व 01 देशी कट्टा मय 08 कारतूस 315 बोर के किए बरामद किये गये है। साथ ही जिस गाडी से पूर्व में फरार हुआ था उस आई 20 कार को भी जब्त किया गया है।

अब तक की पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा 100 से अधिक अवैध हथियारों को मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से खरीद कर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश में बेचना जाहिर किया है। जिसके संबंध में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में पूर्व से गिरफ्तार प्रदीप सिंह शेखावत न्यायिक हिरासत में चल रहा है।

गैंगस्टर कुलदीप ठाकुर ने मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों से आधुनिक हथियार खरीद कर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगह बेचना कबूल किया है। गैंगस्टर के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, रंगदारी व अवैध हथियारों को लेकर डेढ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुल्जिम द्वारा जिन-जिन अपराधियों से अवैध हथियार प्राप्त किए गए थे और जिन-जिन अपराधियों को आगे विक्रय किए गए थे के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

ऑटो सवार महिला ने उड़ाए सास-बहू के जेवरात

वैशाली नगर थाना इलाके में ऑटो में सफर के दौरान एक महिला ने सास-बहू के जेवरात पार कर लिए। पुलिस के अनुसार श्याम नगर खिरणी फाटक निवासी रमेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां और पत्नी बाजार गई थी। वहां से लाल मंदिर आने के दौरान उसके साथ एक महिला भी ऑटो में सवार थी। महिला ने उसकी मां और पत्नी के जेवरात पार कर लिए। महिला ने सोने की तिमणिया, सोने की रखडी सेट, सोने की पूछी दोनों हाथों की और दो जोड़ी चांदी की पायजेब पार कर ली। घटना 18 मई की शाम करीब पौने चार बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here