जयपुर। राजधानी जयपुर में उबर टैक्सी चालक शिशुपाल सिंह सोलंकी की उबर टैक्सी संजू अग्रवाल के नाम से बुक कराई गई। राईड से रिचा अग्रवाल निर्माण नगर से महेश नगर के लिए रवाना हुई थी। महेश नगर उतरते समय गाडी में एक बैग भूल से छूट गया। जिसमें कीमती जेवरात सोने का हार कीमत करीब 5 लाख रुपये था। घर आने पर रिचा अग्रवाल के ध्यान में आया कि टैक्सी में बैग छूट गया है।
जिन्होने टैक्सी चालक से मोबाइल पर संपर्क किया टैक्सी चालक शिशुपाल सिंह ने इनसे इनके सामान का हुलिया पूछा और उसके आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर कार्यालय में उन्हे सामान सुपुर्द किया। शिशुपाल सिंह सोलंकी निवासी आगरा हाल प्रताप नगर जयपुर द्वारा अपने कार्य को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अंजाम देते हुए कीमती जेवरात को सुरक्षित उसकी मालिक रिचा अग्रवाल को वापिस लौटाने का सराहनीय एवं अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक कार्य किया है।