जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में यात्री बनकर ऑटो रिक्शा में बैठे बदमाशों ने चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। रास्ते में मारपीट कर ड्राइवर को उसके ही ऑटोरिक्शा में डालकर अपहरण कर ले गए। मारपीट कर मोबाइल पिन पूछकर ऑनलाइन ट्रांसफर कर रुपए वसूलकर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात धौलपुर के मनियां निवासी घनश्याम (28) के साथ हुई। वह सांगानेर की गणेश कॉलोनी में किराए से रहकर ओला-उबर कंपनी में ऑटोरिक्शा चलता है। 23 मई की रात करीब 2 बजे प्रताप नगर के कुम्भा मार्ग पर तीन लड़के मिले। 12 मील की पुलिया तक जाने के लिए ऑटोरिक्शा को ऑफ लाइन बुक किया। यात्री बनकर तीनों लड़के ऑटोरिक्शा में बैठ गए। 12 मील की पुलिया पहुंचने पर थोड़ी आगे छोड़ने की कहने लगे। मना करने पर तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की।
दो बदमाशों ने मारपीट कर उसे उसके ही ऑटोरिक्शा में लेकर बैठ गए। उसके ही ऑटो रिक्शा में बदमाश उसका अपहरण कर रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह ले गए। बदमाशों ने मारपीट कर उससे मोबाइल का पिन पूछ 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर वसूल लिए। उसका मोबाइल लेकर भागे बदमाशों ने थाने में मामला दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है।
एक साल से फरार वांछित आरोपित गिरफ्तार
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि एक साल से फरार वांछित आरोपित संजय उर्फ मर्गी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।