जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में नौकरी के बहाने बुलाकर एक युवती पर किडनी निकलवाने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। बंधक बनाकर आरोपी ने बंदूक के दम पर कागजों पर अंगूठे के निशान लगवा लिए। विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट कर अश्लील हरकत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वेस्ट बंगाल की रहने वाली युवती ने शिकायत में बताया कि महर्षि दधीचि सर्किल के पास एक व्यक्ति रहता है, जिसका मकान जानती हूं। 10 दिन पहले वह व्यक्ति नौकरी के नाम पर अपने घर ले गया। घर ले जाकर आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा। उसके गिरोह के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट और छेड़छाड़ की।
उसकी किडनी निकलवाने का दबाव बनाया गया। किडनी निकाल कर दूसरी जगह बेचने के लिए बात कही। विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट कर अश्लील हरकतें करने लगा। बंदूक के दम पर खाली कागजों पर अंगूठी निशानी लगवा ली। अपनी इज्जत व जान बचाकर जैसे-तैसे घर से भागकर पीड़िता थाने पहुंची।