जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों से मोबाइल चोरी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपित महिला के पास से चोरी किये हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये। प्रारम्भिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उस ने घरों से अठारह से अधिक मोबाइल फोन चोरी किये हैं। आरोपित महिला मूलरूप से यूपी की रहने वाली है और पिछले कई समय से मोबाइल चोरी की वारदात कर रही थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों से मोबाइल चोरी करने वाली एक शातिर महिला इमराना (30) निवासी अलीगढ (उत्तर प्रदेश )हाल चांदपोल जयपुर को गिरफ्तार कर उस के पास से चोरी किये गए तीन मोबाइल फोन बरामद किये है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित महिला आगरा से 10-15 दिन में आती तथा मौका देख कर मकानों में घुसकर मोबाइल फोन चुरा लेती है। मकान मालिक को पता चलने पर भीख मांगने व भूखी होने का बहाना कर खाना या भीख लेकर चली जाती है ताकि मकान मालिकों को चोरी का शक नही हो। महिला ने अब तक डेढ़ दर्जन मोबाइल फोन घरों से चुराना स्वीकार किया है जिनके बारे में महिला से पूछताछ की जा रही है।