जयपुर। एकादशी पर म्हारे घरां पधारो श्याय संस्था द्वारा एक श्याम पित्रों के नाम अरदास कीर्तिन श्याम पार्क 113 सेक्टर अग्रवाल फार्म में आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्याम प्रभु का अनुपम श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य रहे। महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सान्निध्य में प्रिया प्राची ठाकुर, गोपाल सेन, आदित्य छिपा, शुभम शर्मा, विक्की शर्मा, सागर शर्मा अनेक भजन गायकों ने हाजिरी लगाई ।
कांवटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में एकादशी कीर्तन हुआ । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी दी। चौगान स्टेडियम, विजयबाड़ी पथ नंबर सात, शास्त्रीनगर, जगतपुरा, मानसरोवर सहित विभिन्न श्याम मंदिरों में खाटू नरेश का दरबार सजाकर कीर्तन किया गया।




















