जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में एक परिचित ने युवती को झांसा दे मिलने के लिए होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया । आरोपी ने घटना का वीडियों भी बना लिया और युवती को वीडियों वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच पुलिस की शरण ली। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि मानसरोवर इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय युवती का आरोप है कि परिचित होने के कारण आरोपी से बातचीत होती रहती थी। आरोप है की मिलने का झांसा देकर उसे बुलाया और धोखे से आगरा रोड स्थित होटल में ले जाकर उसके साथ दबाव बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी परिचित ने अपने मोबाइल फोन पर घटना का अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लग गया।
आरोपी ने धमकी देकर होटल का पेमेंट भी युवती से ही कराया। आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता थाने पहुंच और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बयानों के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
परिचित ने किया युवती से दुष्कर्म, विरोध करने पर भाई से की मारपीट
जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में एक युवती से रेप के बाद उसके भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली युवक ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी परिचिन ने 9 अगस्त को उसकी बहन के अकेलपन का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। जिसके बाद आरोपी वीड़ियों वायरल करने की धमकी देने लगा। भाई को जब इस घटना का पता चला तो उसने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।