एआई + ने लॉन्च किया लैपटॉप की ताकत और टैबलेट की सुविधा का नया संगम: “लैपटैब”

0
163

2026 के पहले क्वॉटर में लॉन्च होगा काम और मनोरंजन के बीच सहज बदलाव “लैपटैब” तीन साइज़िज़ में

जयपुर । भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ते टेक्नोलॉजी ब्रांड एआई+ ने “एआई+ लैपटैब” लॉन्च किया — एक नई श्रेणी का स्मार्ट डिवाइस, जो लैपटॉप की उत्पादकता और टैबलेट की पोर्टेबिलिटी को एक साथ जोड़ता है। भारत के हाइब्रिड जेनरेशन—सीखने वालों, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स—की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया यह लैपटैब तीन साइज़ में उपलब्ध होगा: 11”, 12” और 13”, तथा इसके साथ कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट भी मिलेगा। यह 2026 के पहले क्वॉटर से फ्लिपकार्ट और एआई+ के रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से पूरे देश में उपलब्ध होगा।

यह लॉन्च एआई+ के दूसरे बड़े हार्डवेयर एक्सपेंशन को दर्शाता है, इससे पहले एआई+ स्मार्टफोन ने छह महीनों में 1 मिलियन यूज़र्स का आंकड़ा पार कर मार्केट में अपनी मज़बूत पहचान बनाई थी। इसके साथ ही एआई+ ने भारत के स्वदेशी टेक इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। एआई+ लैपटैब का मुख्य सिद्धांत है—एक ही डिवाइस सब कुछ कर सके। वर्चुअल क्लासेस अटेंड करने से लेकर प्रेज़ेंटेशन एडिट करने तक, शोज़ देखने से लेकर चलते-फिरते आइडिया नोट करने तक—यूज़र अब बिना डिवाइस बदले काम और मनोरंजन के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे।

पारंपरिक टैबलेट्स, जो मोबाइल ओएस की सीमाओं में बंधे हैं, लैपटैब उनसे आगे बढ़कर नेक्स्टक्यू ओएस पर चलता है, जिसमें एक समर्पित पीसी मोड मिलता है। यह यूज़र को मल्टी-विंडो ऑपरेशन, डॉक्युमेंट मैनेजमेंट और लंबा लिखने-पढ़ने का एकदम पारंपरिक लैपटॉप जैसा अनुभव देता है—वो भी बिना भारी-भरकम डिवाइस के। नेक्स्टक्यू ओएस का प्राइवेसी-फर्स्ट ढांचा यह सुनिश्चित करता है कि डिवाइस में कोई अनावश्यक ब्लॉटवार या ट्रैकर न हो, और डेटा पर पूरा नियंत्रण सिर्फ यूज़र के पास ही हो—यानी भरोसा लंबे समय का, न कि सिर्फ दिखावे का।

कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट के साथ लैपटैब अध्ययन, डिज़ाइन, प्रोडक्टिविटी और मनोरंजन—हर उपयोग के लिए एकदम अनुकूल है। घर, कैफ़े या ट्रेवल में कहीं भी यूज़र आसानी से इस इस्तेमाल कर सकता हैं, स्केच कर सकते हैं या ब्राउज़ कर सकते हैं।

एआई+ और नेक्स्ट क्वांटम शिफ्ट टेक्नोलॉजीस के संस्थापक एवं सीईओ, माधव शेट्ठ ने इस अवसर पर कहा, “एआई+ लैपटैब सिर्फ एक और टैबलेट नहीं है। यह आधुनिक जीवन की बदलती जरूरतों का समाधान है। भारतीय यूज़र एक ही डिवाइस से पढ़ाई, डिज़ाइन, वीडियो कॉल, रिलैक्सेशन—सब कुछ चाहते हैं, वह भी बिना किसी समझौते के। एआई+ लैपटैब यही पूरा करता है। एआई+ लैपटैब प्रोडक्टिविटी, यूटिलिटी और एंटरटेनमेंट—आल-इन-वन फ़ॉर्म में आता है, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में स्वाभाविक रूप से फिट होता है।”

एआई+ लैपटैब, एआई+ के तेजी से बढ़ते कनेक्टेड इकोसिस्टम—जिसमें स्मार्टफोन, वेअरेबल्स, टीडब्लूएस और अब कंप्यूटिंग शामिल हैं—का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बहुत जल्द Ai+ डिवाइसेस के बीच सॉफ्टवेयर-लेवल कंटिन्यूटी, सीमलेस हैंडऑफ़ और इंटीग्रेटेड अनुभव भी देखने को मिलेंगे।

अपने इक्विटी -फर्स्ट विज़न के तहत एआई+, लैपटैब को किफायती और डिसरप्टिव प्राइस पॉइंट्स पर लॉन्च करेगा, जिससे हाई-परफॉर्मेंस और क्लीन डिज़ाइन वाला यह डिवाइस भारत के युवाओं और डिजिटल-फर्स्ट वर्कफोर्स के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके। यह जेन ज़ी और युवा प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, जिन्हें चाहिए—स्लीक डिज़ाइन, ऑल-डे बैटरी, क्रिएटिविटी के लिए स्टायलस, प्रोडक्टिविटी के लिए कीबोर्ड और साफ-सुथरा सॉफ्टवेयर अनुभव। 2026 के पहले क्वॉटर के लॉन्च इवेंट में पूरा लैपटैब लाइनअप, फीचर डेमोंस्ट्रेशन और प्राइसिंग का खुलासा होगा—ताकि प्रीमियम उपयोगिता अधिक से अधिक भारतीय यूज़र्स तक पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here