जयपुर। बजाजनगर स्थित एजी कॉलोनी फुटबॉल ग्राउंड पर रविवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। सात दिवसीय कथा में व्यासपीठ से श्रीधाम वृंदावन के पं. हरिओम शरण शास्त्री दोपहर एक से शाम पांच बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। कथा का विश्राम 11 जनवरी को होगा।
कार्यक्रम संयोजक कुसुम भार्गव ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे बजाज नगर के राम मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती चलेंगी।
वहीं पुरुष श्रद्धालु भागवत जी की पोथी लेकर जयकारे लगाते हुए चलेंगे। आयोजन स्थल पर वृंदा पूजन और व्यास पूजन के साथ कथा का शुभारंभ होगा। पहले दिन भागवत कथा के महात्म्य पर प्रवचन होंगे।




















