पतंग लूटते समय पैर फिसलने से नाले में गिरे बच्चे की मौत

0
37
death
death

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में पतंग लूटते समय पैर फिसलने से नाले में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सात फीट गहरे नाले से उसका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने बुधवार सुबह जेएनयू हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि हादसे में खोह नागोरियान के रोपाड़ा स्थित बापू नगर निवासी अर्पित (11) की मौत हो गई। जो घर के पास ही पतंग लूट रहा था। कटी पतंग को पकड़ने के लिए भागते हुए वह खोरी रोपाड़ा स्थित नाले तक पहुंच गया। ध्यान नहीं रहने के चलते पैर फिसलने से वह नाले में जा गिरा।

करीब सात फीट गहरे नाले के पानी में बच्चे के गिरने की सूचना पर हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर नाले से बच्चे को गंभीर हालत में बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत उसे जेएनयू हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here