आध्यात्मिकता ही मानसिक और समग्र स्वास्थ्य का आधार: साध्वी लोकेशा भारती

0
46

जयपुर। आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव के बीच शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जवाहर कला केंद्र शिल्पग्राम में आयोजित ‘आरोग्यम हेल्थ कैंप 2026’ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) की प्रतिनिधि साध्वी लोकेशा भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही।

इस अवसर पर साध्वी लोकेशा भारती ने आध्यात्मिकता और स्वास्थ्य के गहरे अंतर्संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आध्यात्मिकता ही मानसिक और समग्र स्वास्थ्य का सशक्त आधार है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मन की शांति भी अत्यंत आवश्यक है और यह शांति ध्यान, आत्म-चिंतन एवं आध्यात्मिक जागरूकता से ही प्राप्त की जा सकती है। आध्यात्मिक रूप से संतुलित व्यक्ति तनाव, अवसाद और चिंता जैसी समस्याओं से बेहतर तरीके से उबर पाता है।

साध्वी ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा देश-विदेश में संचालित वैश्विक स्वास्थ्य अभियानों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान समाज कल्याण की भावना से प्रेरित होकर नियमित रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है, जिनमें जरूरतमंदों को चिकित्सा परामर्श, औषधियाँ, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता तथा विभिन्न सहायता गतिविधियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को लाभ मिला। शिविर में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने साध्वी के विचारों को प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से साध्वी लोकेशा भारती का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here