जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में फांसी का फंदा लगाकर एक 9वीं क्लास के एक छात्र ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में रखा लिया। इसमें लिखा कि स्कूल की दो महिला अध्यापिका की इच्छा पूरी हो जाएगी। जो टीसी काटने की धमकी देती थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर स्कूल की दो महिला अध्यापिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एसआई घनश्याम ने बताया कि सीतापुरा शिवदासपुरा के रहने वाले छोटू कुमार (15) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जो राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विधानी में 9वीं क्लास में पढ़ता था। उसने 9 सितंबर की शाम कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। छोटू कुमार की मां उसे बुलाने गई तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने पर भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर अंदर जाने पर वह फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया गया।
अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमॉर्टम से पहले डॉक्टरों ने छोटू कुमार के कपड़ों की तलाशी में उसकी पेंट की जेब में एक पेज का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा था कि अध्यापिका रजनी कक्कड़ और हनसना की इच्छा पूरी हो जाएगा। दोनों ही अध्यापिका टीसी काटने की धमकी दे रही थी। जब 8वीं क्लास में अध्यापिका रजनी कक्कड़ से झगड़ा हुआ था।
टीसी काटने की धमकी दे रही थीं। डॉक्टरों ने छोटू कुमार के पास से मिले सुसाइड नोट को पिता रविन्द्र शाह को सौंप दिया। स्कूल से टीसी काटने की धमकी चलते छोटू मानसिक अवसाद में था। सुसाइड नोट के आधार पर कोर्ट के आदेश करवाकर थाने में दोनों आरोपित अध्यापिकाओं खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।