जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में ब्लैकमेल कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि दोस्ती कर उसकी बातों की मोबाइल पर रिकॉर्डिंग कर ली। रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर दो साल तक देहशोषण किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी सांगानेर सदर चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मुहाना निवासी बीस वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि दो साल पहले मोबाइल कॉल पर आरोपी विनोद मीणा से हुई थी। ब्लैकमेल करने के लिए आरोपी ने मोबाइल पर की बातों की रिकॉर्डिंग कर ली। मिलने आने पर मोबाइल रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। ब्लैकमेल कर दो साल तक देहशोषण करता रहा। शादी होने के बाद भी ब्लैकमेल कर देहशोषण से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।